पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में पांच नक्सलियों दसरी ध्रुव (26), छन्नू गोटा (28), ज्योति वड्डे उर्फ कुटके (19), सीता वड्डे (19) और इरपे उर्फ सुनीता वड्डे (25) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली दसरी ध्रुव पर दो लाख रुपए का इनाम है। वहीं नक्सली छन्नू गोटा, ज्योति वड्डे, सीता और इरपे पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है।
ALSO READ:
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति और बड़े कैडर के नक्सलियों के आत्ससमर्पण के बाद सरकार द्वारा उन्हें दी जा रही विभिन्न सुविधाओं से प्रभावित होकर तथा संगठन के विचारों से निराश होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।
ALSO READ:
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया है। उन्हें पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025 में नारायणपुर जिले में अब तक कुल 97 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
आखिरकार वह समय आ ही गया! क्या भारत समेत दुनिया में दिखाई देने वाला है ट्रंप के टैरिफ का असर?
बिहार को 'डबल इंजन' नहीं, एक ही 'पावरफुल इंजन' की जरूरत : मल्लिकार्जुन खड़गे (लीड-1)
आधी रात कुत्ते का रोना और कौए का चिल्लाना. दोनों देते हैं ये खतरनाक संकेत ∘∘
ओडिशा : खोरधा की महिलाएं लिख रहीं आत्मनिर्भरता की कहानी, 'लखपति दीदी' योजना ने बदली जिंदगी
फातिमा सना को 2025 महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का कप्तान बनाया गया