उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया है। निचलौल थाना क्षेत्र में नेहा रौनियार ने अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर अपने पति नागेश्वर रौनियार की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज मामले में हत्या से पहले नागेश्वर को शराब पिलाई गई, फिर उसके हाथ-पैर बांधे गए और गला दबाकर उसकी जान ले ली गई। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव को बाइक पर लादकर कई किलोमीटर तक घसीटा गया। पुलिस ने महज 24 घंटे में इस केस को सुलझा लिया और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
प्रेमी के साथ रची खौफनाक साजिशइस हत्या के पीछे की वजह थी नेहा और जितेंद्र का अवैध प्रेम संबंध। जितेंद्र, नेहा के पति की दुकान पर नौकरी करता था। यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे शादी करना चाहते थे। लेकिन नागेश्वर उनके रास्ते में रोड़ा बन रहा था। इसीलिए दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया।
हत्या का पूरा प्लान: कैसे रची गई साजिश?नागेश्वर को एक किराए के कमरे पर बुलाया गया। वहां उसे पहले शराब पिलाकर बेहोश किया गया। फिर उसके हाथ-पैर बांधकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को बाइक पर लादकर करीब 25 किलोमीटर दूर ले जाया गया और सड़क किनारे फेंक दिया गया, ताकि यह एक सड़क हादसा लगे। लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई ने उनके इस प्लान को नाकाम कर दिया।
You may also like
प्यार के चक्कर में युवक` बन गया युवती, पति-पत्नी की तरह रहने भी लगे, लेकिन जब मोहभंग हुआ तो ..
युवक के बैंक खाते में` आ गए अरबों रुपये, जीरो गिनते-गिनते आ गया चक्कर
रोज खाली पेट सिर्फ 2` इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
HIV पॉजिटिव निकली लुटेरी दुल्हन,` 8 दूल्हों से बनाए शारीरिक संबंध, सभी की हालत खराब
10 बजे पहली सैलरी, 10:05` पर इस्तीफा, कर्मचारी की इस हरकत से कंपनी को आया चक्कर