रांची, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री जीण माता प्रचार समिति की ओर से आदि शक्ति श्री जीण माताजी का सावन सिंधारा उत्सव रविवार को स्थानीय स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हॉल में धूमधाम से मनाया गया। उत्सव की शुरुआत गणेश वंदना से हुई जिसके साथ माता की ज्योत प्रज्वलित की गई।
पुरुलिया से आई भजन गायिका शीतल कटारूका ने माता के भजनों की शुरुआत की। अपने मधुर भजनों से उन्होंने पूरे उत्सव में जीण भक्ति रस की वर्षा कर दी। उनके जरिये गाये गए प्रमुख भजन फूल बिछाओ आंगन में मेरी मैया आने वाली है,
आन पधारो झूला में मां भक्त करे मनुहार, लाया थारी चुनरी कर लो मां स्वीकार मैया थारो रूप मन भायो जिओ हर्षायो, मेरी गाड़ी मेरा बंगला मेरा पैसा सब तेरा सहित अन्य भक्तिमय गीत संगीत से सभी भक्तगण झूमने को मजबूर हो गए।
उत्सव में माता को चुनरी, मेंहदी, गजरा एवं निशान चढ़ाया गया। इसके बाद महाआरती एवं महाप्रसाद के साथ आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय पालड़ीवाल, सचिव नारायण विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष बजरंग सोमानी,सह सचिव प्रदीप शर्मा, सुनीता मित्तल, कविता सोमानी,संगीता अग्रवाल, ऊषा शर्मा, नीरा शर्मा, सविता शर्मा सहितच अन्य लोगों ने साथ दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार, विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपील : एसपी सिंह बघेल
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराना बड़ी उपलब्धि : ज्वाला सिंह
बीसीसीआई के कप्तान के दिन गिनने का समय, सूर्यकुमार यादव की हो सकती है विदाई
भारत ने ड्रॉ के लिए कड़ी मेहनत की : बेन स्टोक्स
आंध्र प्रदेश: राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने मेजर कविता वासुपल्ली को किया सम्मानित