धर्मशाला, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत Police Station नगरोटा बगवां की टीम द्वारा गश्त के दौरान दो युवकों से 110 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चन्दन राणा पुत्र जन्म सिंह निवासी गांव व डाकघर मुण्डी तहसील धीरा जिला कांगड़ा उम्र 29 साल व अक्षय कुमार पुत्र स्व सतीश कुमार निवासी गांव वलोह डाकघर सांई तहसील थुरल जिला कांगड़ा उम्र 29 साल के कब्जे से 110 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके विरुद्ध Police Station नगरोटा बगवां में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है.
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि उक्त आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय थे और निरंतर पुलिस की निगरानी में थे. उक्त आरोपीगण नगरोटा बगवां सब्जी मण्डी के पास चिट्टा बेचने की फिराक में थे तभी Police Station नगरोटा बगवां की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नियमानुसार त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए इन्हें रंगे हाथों काबू किया तथा इनके कब्जे से 110 चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की .
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा. नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
सऊदी अरब का अपमान करना इजरायली वित्त मंत्री को पड़ा भारी, मांगनी पड़ी माफी, जानें क्या कहा था
वारिस पठान का महागठबंधन पर हमला, कहा- मुसलमानों को फिर किया गया नजरअंदाज –
उपराष्ट्रपति ने वैज्ञानिक नवाचार की सराहना की, क्वांटम कंप्यूटिंग और जैव प्रौद्योगिकी पर जोर
पैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण हो` सकते हैं न करें नजरअंदाज
IND W vs NZ W: मंधाना और प्रतिका के तूफान में उड़ी न्यूजीलैंड, टीम इंडिया ने करो या मरो मैच में खुद को बचाया... सेमीफाइनल में हुई एंट्री