मुंबई ,29 सितंबर, (Udaipur Kiran News) – Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे 150 दिवसीय कार्यक्रमों में ठाणे जिला परिषद द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, जिला परिषद ठाणे की आधिकारिक वेबसाइट https://zpthane.maharashtra.gov.in/ को नागरिकों के लिए सुगम और पारदर्शी बनाया गया है.
आज उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सामान्य प्रशासन) अविनाश फड़तारे ने बताया कि वेबसाइट में किए गए बदलावों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को जिला परिषद की विभिन्न योजनाओं, पहलों और सेवाओं के बारे में सुगम, पारदर्शी और अद्यतन जानकारी प्रदान करना है.
यह वेबसाइट इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की S3WaaS (सुरक्षित, स्केलेबल और सुगम वेबसाइट एज़ अ सर्विस) की सुरक्षित, स्केलेबल और सुलभ तकनीक पर विकसित की गई है. इससे नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन मिलेगा और जानकारी आसानी से और पारदर्शी रूप से उपलब्ध होगी.
भारत सरकार की भाषानी – राष्ट्रीय भाषा अनुवाद मिशन पहल को जिला परिषद ठाणे की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक एकीकृत कर दिया गया है. इसके कारण, अब वेबसाइट को 23 Indian भाषाओं में देखा जा सकता है. नागरिक अपनी मातृभाषा में जानकारी प्राप्त करके सरकारी योजनाओं और गतिविधियों को अधिक प्रभावी ढंग से समझ सकते हैं.
वेबसाइट पर वॉयस टू टेक्स्ट की एक आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इससे नागरिक कीबोर्ड पर टाइप करने के बजाय माइक्रोफ़ोन के माध्यम से केवल अपनी आवाज़ का उपयोग करके वांछित जानकारी खोज सकते हैं. यह सेवा विशेष रूप से वृद्ध और विकलांग नागरिकों के लिए उपयोगी है.
इसके अलावा, टेक्स्ट टू स्पीच सुविधा उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट पर सामग्री को पढ़ने के बजाय सीधे सुनने की अनुमति देती है. यह सुविधा दृष्टिबाधित और पढ़ने में अक्षम नागरिकों को बहुत राहत प्रदान करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like
Women's Cricket World Cup 2025: भारतीय टीम का जीत से आगाज, श्रीलंका को 59 रनों से दी मात
नवमी पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के मंदिरों में किया दर्शन पूजन, देशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की
फ़िलिपींस: सेबू में जानलेवा भूकंप में 60 लोगों की मौत, 600 से अधिक आफ़्टरशॉक्स से दहशत
RBI देगा त्योहारी तोहफा? लोन EMI पर आज बड़ा ऐलान!
RBI MPC: नहीं हुआ रेपो रेट में कोई भी बदलाव, पहले की ही तरह रेपो रेट 5.50 प्रतिशत पर स्थिर, जानें डिटेल्स