बांदा, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में थाना मटौंध, कोतवाली नगर और एसओजी की संयुक्त टीम का शनिवार रात को चाेर गिराेह से मुठभेड़ हाे गई। इस
कार्रवाई में अंतरजनपदीय गिराेह का एक शातिर घायल हाे गया, जबकि पुलिस ने घायल समेत सात आराेपिताें काे माैके से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आराेपिताें के कब्जे से करीब 17 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने रविवार काे बताया कि बताया बीती रात को थाना मटौंध, कोतवाली नगर और एसओजी की संयुक्त टीम वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान खैरार रेलवे स्टेशन के पास कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखते ही उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस के घेराबंदी किए जाने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पुलिस की
गाेली लगने से घायल हो गया, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। जबकि छह अन्य साथियों को भागते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आराेपिताें में मोहसिन पुत्र मोमिना निवासी अब्दुल्ला खुर्द, थाना लोधी नगर जिला बागपत मुठभेड़ में घायल हाे गया
है। वहीं, उसके साथी सगे भाई हारून और इमरान पुत्रगण हामिद निवासी दोझा, मोहम्मद नूरुद्दीन, फारूक थाना बिनौली जिला बागपत, मनोज पुत्र चंद्रपाल निवासी कुचेसर थाना बाबूगढ़, जिला हापुड़ और इस्लामुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन निवासी खेड़ी कुरेरा थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर
शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान 150.05 ग्राम पीली धातु (सोना), 600.44 ग्राम सिल्वर धातु चांदी लगभग 17
लाख कीमत और 21,055 रुपये नकद के साथ दाे अवैध तमंचे (315 बोर), दाे जिंदा और दाे खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।
उन्हाेंने बताया कि गिरफ्तार आरोपिताें ने पूछताछ में बताया कि ससुराल और शादी-ब्याह में आने-जाने वाली महिलाओं को बसों या टैम्पो में सफर करते समय निशाना बनाते हैं। मौका पाकर वाहनाें में ही उनके बैग की चैन खोलकर या बैग काटकर कीमती जेवरात और नकदी उड़ा लेते हैं। आराेपिताें ने कोतवाली नगर के तीन, मटौंध, कबरई और महोबा में पांच चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। अपराधिक इतिहास काे खंगाला गया
ताे पता चला है कि इस गिरोह के खिलाफ बागपत, हापुड़ और मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। खासकर गिरफ्तार
आराेपित हारून के खिलाफ अकेले बागपत जिले में ही 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
Rajasthan: आगामी समय में भजनलाल सरकार करने वाली है ऐसा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कर दिया है ऐलान
एजबेस्टन टेस्ट के बाद बोले कप्तान शुभमन गिल-गेंदबाज़ों की मदद नहीं तो खेल का मज़ा नहीं
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में ,133 रन से हराया, टेस्ट सीरीज़ पर किया कब्जा
गणित में कमजोर था तो पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, जयपुर की यह घटना आपको हैरान कर देगी
राजस्थान के इस जिले में डकैतों का आतंक! घर में घुसकर महिलाओं-बच्चों को बनाया बंधक, घंटों तक घर में मचाई लूट