Next Story
Newszop

बिहार बंद को सफलता और रणनीति को लेकर महागठबंधन की हुई बैठक

Send Push

अररिया, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

अररिया सर्किट हाउस में विपक्षी दलों द्वारा 9 जुलाई को आह्वान किए गए बिहार बंद की सफलता और रणनीति को लेकर बैठक हुई।जिसमें महागठबंधन के सभी घटक दल कांग्रेस,राजद,वीआईपी,कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के साथ कांग्रेस के स्थानीय विधायक आबिदुर रहमान ने भी हिस्सा लिया। बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में एकजुट होकर प्रभावी रणनीति तैयार करने पर बल दिया गया।

मौके पर मौजूद विधायक आबिदुर रहमान ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की नीतियों को जनविरोधी करार दिया और कहा कि यह कदम गरीब,दलित,पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के मताधिकार को कमजोर करने की साजिश है। बिहार बंद को सफल बनाने के लिए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के बीच जागरूकता फैलाने और सड़कों पर उतरने का आह्वान विधायक ने किया। बैठक में महागठबंधन के अन्य नेताओं ने भी बंद को व्यापक और असरदार बनाने के लिए अपने सुझाव साझा किए, ताकि यह आंदोलन लोकतंत्र की रक्षा और जनता के अधिकारों की लड़ाई में निर्णायक साबित हो।

बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद,राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव,राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल,जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास,राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद,राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित पूर्वे,राजद महिल सेल की जिलाध्यक्ष लवली नवाब,प्रदीप कुमार कर्ण, टनटन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस,राजद और कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने भाग लेकर बुधवार के बिहार बंद को पूरी तरह सफल बनाने का संकल्प लिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now