रांची, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के 24 में से 21 जिलों में अब तक सामान्य से अधिक बारिश रिकार्ड की गई है । इनमें जिन तीन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है उनमें गोड्डा, पाकुड़ और देवघर शामिल है।
गोड्डा में 12, पाकुड़ 16 और देवघर में 13 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। वहीं राज्य के शेष जिलों में इस बार अच्छी बारिश हुई है।
मौसम विभाग का यह आंकड़ा एक जून से 23 जुलाई तक का है।
उल्लेखनीय है कि इस दौरान राज्य भर में 414.9 के मुकाबले 644.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जो सामान्य बारिश से 55 प्रतिशत अधिक है।
राज्य में इस बार सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम जिले में सामान्य से 134 मिलीमीटर अधिक बारिश दर्ज हुई है। इसके बाद सरायकेला खरसावां में 113 मिमी और राजधानी रांची में रांची में सामान्य से 102 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में 38.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई।
वहीं बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह में मौसम साफ रहा लेकिन फिर बादल छा गए।
बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री, जमशेदपुर में 34, डालटेनगंज में 31.8, बोकारो में 32.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
फहद फासिल ने 'वेट्टैयन' में पैट्रिक का किरदार निभाने की इच्छा जताई
छत्तीसगढ़ : जनमन योजना से कमार जनजाति को मिला पक्का घर, बदल गया जीवन
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास, जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआतˏ
तीन साल पहले की थी लव मैरिज, फिर हुई तीसरे की एंट्री और भैया को… ननदों ने खोला भाभी का खौफनाक राजˏ
धर्मांतरण मुद्दे पर रोहन गुप्ता का विपक्ष पर निशाना, 'वोट की मानसिकता खतरनाक'