अगली ख़बर
Newszop

मन की बातः प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा बलों में भारतीय नस्ल के श्वानों को अपनाने की सराहना की

Send Push

New Delhi, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में सुरक्षा बलों में Indian नस्ल के श्वानों को अपनाने और प्रशिक्षित करने की सराहना की. उन्होंने बताया कि पांच वर्ष पहले उन्होंने देशवासियों और सुरक्षा बलों से Indian नस्ल के श्वानों को अपनाने का आग्रह किया था.

मन की बात के 127वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने बताया कि बीएसएफ और सीआरपीएफ ने अपने दस्तों में Indian नस्ल के श्वानों की संख्या बढ़ाई है. बीएसएफ का नेशनल ट्रेनिंग सेंटर ग्वालियर के टेकनपुर में है. यहां रामपुर हाउंड, मुधोल हाउंड और अन्य Indian नस्लों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इन श्वानों के लिए प्रशिक्षण मैनुअल को भी संशोधित किया गया है ताकि उनकी विशेष क्षमताओं को उजागर किया जा सके.

प्रधानमंत्री ने कहा, “Indian नस्ल के श्वान अपने परिवेश और परिस्थितियों के अनुसार जल्दी ढल जाते हैं.”

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के बेंगलुरु स्थित डॉग ब्रीडिंग और ट्रेनिंग स्कूल में मोंग्रेल्स, मुधोल हाउंड, कोम्बाई और पांडिकोना जैसी Indian नस्लों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. पिछले वर्ष लखनऊ में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में मुधोल हाउंड रिया ने विदेशी नस्लों को पीछे छोड़कर पहला पुरस्कार जीता था.

—-

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें