बीकानेर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को रवींद्र रंगमंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण और जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत नृत्य, लोक संगीत और संस्कृति आधारित गीतों और नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर रवीन्द्र रंगमंच को देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास और सुमन छाजेड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर व्यास ने आह्वान किया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्र निर्माताओं, महापुरुषों और शहीदों को नमन करें और राष्ट्र के निर्माण में अपने योगदान का संकल्प लें।
कार्यक्रम में मेलबर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा सरस्वती वंदना, जन्माष्टमी प्रस्तुति, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति जागरूकता आधारित नाट्य एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम में ज्ञान भारती एजुकेशन सोसाइटी द्वारा कत्थक नृत्यप्रस्तुति, बीकानेर बॉयज़ स्कूल द्वारा तिरंगा धुन, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल द्वारा स्वतंत्र भारत, वीणा नृत्य अकादमी की ओर से जन्माष्टमी स्पेशल शास्त्रीय कत्थक सहित अन्य संस्थाओं के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। राजकीय उच्च माध्यमिक मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य ने भी दर्शकों की खूब तालियां लूटी। रविंद्र रंगमंच पर प्रस्तुतियां देने वाले करीब 302 प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और बच्चों को पुरस्कृत किया।
जन्मसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य ने आगंतुकों का आभार जताया। कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, सहायक जन्मसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी, जनसंपर्क कार्यालय के विक्रम सिंह, बृजेंद्र सिंह, परम नाथ, सेवानिवृत्त पुस्तकालयाध्यक्ष राजेंद्र भार्गव, मेलबर्न स्कूल के अनिल भार्गव, श्याम सिंह हाड़ला, जोगेंद्र शर्मा, किशन चौधरी, अनिल आचार्य आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
श्री कृष्ण जन्माष्टमी: ऐसे करें नंदलाल की पूजा, इन मंत्रों के जप से करें प्रसन्न
बॉडी फिट और पेट अंदर चाहिए? तो रामदेव कीˈ तरह बदल डालिए ये 5 खाने की आदतें 59 में भी फौलाद बन जाएगा शरीर
10 किलोमीटर दूर ट्रांसफर, नाराज होकर पहुंची हाईकोर्ट, अब जज ने कर दिया 100 किमी दूर ट्रांसफर
फार्म हाउस के अंदर बंद थे 18 लड़के और 10 लड़कियां, बाहर लगी हुई थी लग्जरी गाड़ियों की लाइन, अचानक पहुंच गई पुलिस
आजादी का नया रंग, आज कॉन्सेप्ट मॉडल, AI स्कूटर से उठेगा पर्दा, महिंद्रा से लेकर ओला की बड़ी प्लानिंग