सोनीपत, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के लघु सचिवालय में गुरुवार को उपायुक्त सुशील सारवान
की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि केंद्र
और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक पात्र नागरिक तक सहजता
से पहुंचे।
बैठक में सभी एबीपीओ, पीओ, बीपीएम तथा संबंधित विभागों के
अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की जनहितकारी योजनाओं का
लाभ गांवों और शहरों में रहने वाले हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। इसके लिए अधिकारियों
और कर्मचारियों को गंभीरता से कार्य करना होगा, ताकि कोई भी नागरिक योजनाओं से वंचित
न रह जाए।
सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जागंड़ा ने मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत
सभी वर्करों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने
बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पंजीकरण करवा
सकते हैं। एलडीएम हरिश कुमार वर्मा ने सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री
मुद्रा योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि ये योजनाएं
लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करती हैं। मुद्रा योजना के अंतर्गत 10 लाख तक का
ऋण तीन श्रेणियों में उपलब्ध है शिशु, किशोर और तरुण। वहीं विश्वकर्मा योजना पारंपरिक
कारीगरों को प्रशिक्षण के उपरांत सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाती है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
पुलिस मुठभेड़: दो गांजा तस्कर गोली लगने के बाद गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद
गुरु ईश्वर भक्ति और राष्ट्रभक्ति के मार्गदर्शक: बाबूलाल मरांडी
SL vs BAN 1st T20: श्रीलंका ने पहले टी20 में कुसल मेंडिस के 73 रन और निसांका की तेज़ शुरुआत के दम पर बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
उत्तर प्रदेश: महराजगंज में सावन की तैयारियां पूरी, नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
गणेशोत्सव 'महाराष्ट्र का राजकीय उत्सव' घोषित, मंत्री आशीष शेलार ने जताई खुशी