इस्लामाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के सेना प्रमुख (सीओएएस) फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अशांत प्रांत बलोचिस्तान के तुर्बत की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सरफराज बुगती और तुर्बत नागरिक प्रशासन के प्रतिनिधियों से बातचीत कर प्रांत के हालात का जायजा लिया। डाॅन अखबार ने यह जानकारी रेडियो पाकिस्तान द्वारा शनिवार को प्रसारित रिपोर्ट के हवाले से दी है।
डाॅन के अनुसार, यात्रा के दौरान मुनीर ने बलोचिस्तान की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों में सेना के अटूट समर्थन की पुष्टि की। अधिकारियों के अनुसार, संघीय सरकार ने कई बार बलोचिस्तान के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इस में बुनियादी ढांचे की भारी कमी है। यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। जून में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक बताया था।
फील्ड मार्शल मुनीर ने स्थिति में बदलाव के लिए नागरिक-सैन्य संयुक्त प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सेना की कोशिश सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को पटरी पर लाना है। मुनीर ने इस अवसर पर सैनिकों से भी बातचीत की। उल्लेखनीय है कि पिछले माह बलोचिस्तान कैबिनेट ने सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से नए पुलिस थानों की स्थापना की घोषणा की है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास