गोरखपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने आज जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, पी०डब्लू०डी० के अधिशासी अभियन्ता, सी० एण्ड डी०एस० व जल-कल के अधिकारियों के साथ हावर्ट बन्धा के चौड़ीकरण कार्यों का एवं लालडिग्गी पार्क के पास चौड़ीकरण स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने हावर्ट बन्धा के चौड़ीकरण में आ रहे लालडिग्गी पार्क के ओवर हेड टैंक के स्ट्रेक्चर को किसी सरकारी संस्था से स्थायित्व की जाँच कराने हेतु निर्देशित किया । ताकि हार्वट बन्धे का चौड़ीकरण के उपरान्त ओवर हेड टैंक को किसी भी प्रकार की क्षति ना हो। इसके अलावा चौड़ीकरण में पम्प हाउस, शौचालय, राईजिंग मेन लाईन को शिफ्ट किया जाता है तो उसको पी०डब्लू०डी० विभाग द्वारा यथावत निर्माण अपने खर्चे से कराने का निर्देश दिया। बाउण्ड्री को तोड़ने के उपरान्त पी०डब्लू०डी० विभाग द्वारा ही निर्माण किया जायेगा। उक्त कार्यों को पूर्णवत किये जाने में नगर निगम द्वारा किसी प्रकार का व्यय नहीं किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सरकारी आवास खाली किया, दिल्ली में अभय चौटाला के फार्महाउस में हुए शिफ्ट
`क्या` बियर पीने से पथरी बाहर निकल जाती है? जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
संजू सैमसन या जितेश शर्मा? आकाश चोपड़ा ने एशिया कप 2025 के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को बताया अपनी पसंद
ये` है बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बजट 60 करोड़…..कमाई हुई सिर्फ 60 हजार कर्ज में डूब गए प्रोड्यूसर
29 साल के महाआर्यमन सिंधिया बने MPCA के सबसे युवा अध्यक्ष, पढ़ें बड़ी खबर