नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने ऑपरेशन गोल्डन स्वीप के तहत मुंबई में ट्रांजिट यात्रियों और एयरपोर्ट के कर्मचारियों से जुड़े सोने की तस्करी के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. डीआरआई ने इस अभियान में 12.58 करोड़ रुपये मूल्य का 10.5 किलोग्राम सोना जब्त किया, जबकि 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया.
वित्त मंत्रालय ने Saturday को जारी एक बयान में कहा कि राजस्व आसूचना निदेशालय (द्वारा प्राप्त विशेष गोपनीय जानकारी के आधार पर, ऑपरेशन गोल्डन स्वीप नामक एक ऑपरेशन के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय (सीएसएमआई) हवाई अड्डे, मुंबई से 10.488 किलोग्राम 24 कैरेट का विदेश से लाया जा रहा सोना जब्त किया, जिसका मूल्य लगभग 12.58 करोड़ रुपये है.
डीआरआई ने इस ऑपरेशन के माध्यम से विदेशी नागरिकों, हवाई अड्डे के कर्मचारियों और एक अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी सिंडिकेट के एक अत्यधिक संगठित सोना तस्करी सिंडिकेट को सफलतापूर्वक समाप्त करते हुए मुंबई में 13 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बांग्लादेशी, छह श्रीलंकाई नागरिक, मीट-एंड-ग्रीट सेवा के दो हवाई अड्डे के कर्मचारी, दो हैंडलर और मास्टरमाइंड शामिल थे.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक जांच से पता चला कि एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह ने एक परिष्कृत कार्यप्रणाली अपनाई थी, जिसमें दुबई से मुंबई होते हुए सिंगापुर, बैंकॉक और ढाका जाने वाले यात्री अपने शरीर के अंदर अंडे के आकार के मोम के कैप्सूल में सोना छिपाकर ले जाते थे.
राजस्व खुफिया निदेशालय ने कहा कि मुंबई और दुबई स्थित मास्टरमाइंड्स द्वारा संचालित इस सिंडिकेट में ट्रांजिट यात्री, हवाई अड्डे के कर्मचारी, हैंडलर और रिसीवर कई स्तरों पर इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल आगे की जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
IND-W vs AU-W: रनिंग में हुई गड़बड़, हरमनप्रीत कौर ने मैदान पर ही हरलीन को सुनाई दो बातें
कंप्यूटर जैसी है बच्ची की मेमोरी आधे मिनट` में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video
कुलदीप रहस्यमयी स्पिनर, उन्हें पहचानना मुश्किल: रयान टेन डोएशेट
जन्म के दिन से जानिए कैसी है आपकी` पर्सनेलिटी दूसरों के राज भी जान सकते हैं आप
ममता बनर्जी का शासन तालिबान और पाकिस्तान जैसा, खतरे में महिलाओं की स्वतंत्रता: लॉकेट चटर्जी