रांची, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची के अरगोड़ा स्थित एक निजी अस्पताल प्रबंधन पर नवजात की मौत के बाद भी उसे कथित रूप से वेंटिलेटर पर रखने का आरोप लगा है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं।
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को इस मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए हैं। उपायुक्त के निर्देश पर एक विशेष जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को शामिल किया गया है।
उपायुक्त ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर जांच में अस्पताल प्रबंधन या उससे संबंधित किसी व्यक्ति की लापरवाही सामने आती है अथवा किसी व्यक्ति के खिलाफ दोष सिद्ध होता है, तो उसके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
घिनौनी हरकत: टूरिस्ट प्लेस पर खीरे बेचने वाले लड़के का वीडियो वायरल
रत्ना पाठक शाह क्यों मानती हैं कि आज एक्टिंग सिखाने वाले कहीं नहीं हैं
नोएडा में छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, CCTV फुटेज से खुलासा
क्या 'सन ऑफ़ सरदार 2' ने 'धड़क 2' को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया? जानें पहले दिन की कमाई!
दिल्ली हाईकोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' पर केंद्र सरकार को पुनर्विचार का दिया आदेश