–शहर दक्षिणी विधानसभा की निकली एक भारत आत्मनिर्भर भारत (यूनिटी मार्च) एकता पद यात्रा –13 नवम्बर को निकलेगी शहर उत्तरी विधानसभा की एकता पद यात्रा
Prayagraj, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी Prayagraj शहर दक्षिणी विधानसभा में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर बुधवार को एक भारत आत्मनिर्भर भारत यूनिटी मार्च (एकता पद यात्रा) निकाली गई.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं शहर दक्षिणी विधानसभा के विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एकता पदयात्रा का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के सूत्रधार सरदार पटेल ने देश की सम्प्रभुता को सर्वोपरि रखते हुए जो नीतियां बनाई और एक भारत श्रेष्ठ भारत के दृढ़ निश्चय का परिचय दिया, इस भावना के अनुरूप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं.
पदयात्रा में शामिल भाजपा जिला प्रवासी विनोद प्रजापति एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित कर सरदार पटेल का सम्मान बढ़ाया है जो आज भारत की एकता का संदेश दे रही है.
पदयात्रा में स्कूली बच्चे अध्यापक सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगण भी शामिल हुए और हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रभक्ति गीतों पर राष्ट्र की एकता का संदेश दिया. एकता पदयात्रा ललिता देवी मंदिर से आरंभ हुई. जो अतरसुइया, रानी मंडी, लोकनाथ, चौक, बहादुरगंज, रामभवन, मुट्ठीगंज, गऊघाट, नई बस्ती कीडगंज, मसूरियन देवी मंदिर कीडगंज में जाकर समाप्त हुई. मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 13 नवम्बर को Indian जनता पार्टी के द्वारा शहर उत्तरी विधानसभा में दोपहर 12 बजे लक्ष्मी टॉकीज चौराहे से यूनिटी मार्च पदयात्रा निकाली जाएगी जो सरदार पटेल स्मारक संस्थान अलोपी बाग में समाप्त होगी.
कार्यक्रम संयोजक अनिल केसरवानी रहे. यात्रा में व्यापारी नेता सतीश चंद्र केसरवानी, रमेश केसरवानी, गिरजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, प्रमोद जायसवाल, लालू मित्तल, ओम प्रकाश मिश्रा, पार्षद साहिल अरोड़ा, नीरज टंडन, विश्वास श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा, प्रण विजय सिंह, रणविजय सिंह, मंडल अध्यक्ष गया प्रसाद निषाद, परमानंद वर्मा, कबीर जायसवाल, सुमित वैश्य, रजत दुबे, दिलीप केसरवानी, मनोज गुप्ता, विवेक साहू सुनील केसरवानी, दीपक केसरवानी, लवकुश केसरवानी, संजय कुशवाहा, राजेंद्र कुशवाहा आदि पार्टी के कार्यकर्तागण शामिल रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

Exit Poll के बाद महागठबंधन की चिंताएँ बढ़ीं, विधायकों को बिहार से बंगाल शिफ्ट करने की योजना

जय हो भजनलाल जी की ! भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के 13 कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई –

दुनिया की सबसे छोटी पेन ड्राइव, मोबाइल-लैपटॉप से निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्टोरेज भी बंपर

दिल्ली में कार ब्लास्ट करने वाले आतंकी की पहचान हुई, धमाके से पहले मस्जिद गया था उमर उन नबी

SUV मार्केट में मचने वाला है धमाल! दिसंबर में आएगी नई Kia Seltos, Creta और Grand Vitara से होगी टक्कर




