मंदिरों में अखंड पाठ और भजन-कीर्तन से गूंज उठी रात
औरैया, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के शहर व ग्रामीण अंचलों में रात्रि भर धार्मिक रंग में सराबोर माहौल देखने को मिला। विभिन्न गांवों में मंदिरों पर अखंड रामायण पाठ, भजन-कीर्तन व सामूहिक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। कहीं सामूहिक स्तर पर आयोजन हुआ तो कहीं व्यक्तिगत श्रद्धालुओं ने अपने स्तर से भक्ति भाव में लीन होकर कार्यक्रम संपन्न कराए।
अजीतमल तहसील क्षेत्र के ग्राम रतनीपुर , सुदनी पुर हनुमान स्थित मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। आयोजक कल्लू प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम कई वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित होता आ रहा है, जिसमें आसपास के गांवों के लोग भी भाग लेते हैं। कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
ग्राम भीखेपुर चौराहा स्थित ऐतिहासिक मंदिर में मनोज कुमार दुबे के नेतृत्व में भव्य कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कीर्तन में स्थानीय भजन गायकों ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के बीच पांच कुंतल बूंदी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मनोज कुमार ने बताया कि यह आयोजन सर्वसामूहिक सहयोग से संपन्न कराया जा रहा है।
धार्मिक आयोजनों में स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमा प्रदान की। इस दौरान प्रमुख लोग उपस्थित रहे
विवेक गुप्ता, अनुज कुमार पोरवाल
प्रहलाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत ककरैया, एडवोकेट पंकज श्रीवास्तव,संजीव शर्मा, प्रेम शंकर शर्मा मेडिकल वाले ,रज्जन श्रीवास्तव,प्रतीक श्रीवास्तव,बबलू पेंटर,सीटू कुशवाहा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
उमर ख़ालिद और शरजील इमाम सहित अन्य अभियुक्तों की ज़मानत याचिकाएँ ख़ारिज
मौत का सौदागर, चौकीदार चोर है, चाय वाला और अब मां की गाली... कैसे विपक्ष पीएम मोदी को दे देता है अचूक हथियार?
गोरखपुर: मंदिर में आरती कर रही महिला पर मांस के टुकड़े फेंके, माहौल खराब करने की कोशिश
Mitchell Starc Net Worth: IPL से कमाकर लाल हो गए मिचेल स्टार्क! 138 करोड़ का शाही घर तो गैराज में लग्जरी कारों का ऐसा रेला
नोएडा में आबकारी विभाग का अल्टीमेटम: 21 साल से कम उम्र वालों को शराब परोसने पर सख्ती, बार लाइसेंस होगा रद्द