भोपाल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम भोपाल ने शहर के सार्वजनिक शौचालयों का शुल्क छह रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है। यह निर्णय मंगलवार को महापौर मालती राय की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल (MIC) बैठक में लिया गया। बैठक में कई अन्य विकास कार्यों को भी मंजूरी दी गई। इसमें बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर, नीलबड़, संजीव नगर, मालीखेड़ी और प्रेमपुरा में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से विसर्जन घाट बनाए जाने की योजना शामिल है।
तालाबों और नालों का होगा कायाकल्प
बैठक में निर्णय लिया गया कि बड़ा तालाब और कलियासोत डेम के संरक्षण के लिए संबंधित नालों की टेपिंग की जाएगी। साथ ही, अमृत 2.0 योजना के तहत कलियासोत नदी के पुनरुद्धार के लिए 36.68 करोड़ और बड़ा तालाब के लिए 14.91 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए जाएंगे।
आवास परियोजनाओं में मिली रफ्तार
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न अधूरे प्रोजेक्ट्स को समय विस्तार मिला है। समरधा, कलखेड़ा, रासलाखेड़ी और बागमुगालिया जैसे क्षेत्रों में आवासीय कार्यों को पूरा करने के लिए टेंडर और एक्सटेंशन की स्वीकृति दी गई।
‘अमृत मित्र’ को तीन माह की मोहलत
जल सैंपलिंग का कार्य कर रहे स्व-सहायता समूह ‘अमृत मित्र’ को अब तीन महीने की अस्थायी मंजूरी दी गई है। पहले इन्हें एक साल का एक्सटेंशन प्रस्तावित था।
बंधक प्लॉटों की होगी नीलामी
नगर निगम द्वारा जोन 17 के द्वारका धाम और गोकुल धाम कॉलोनी में बचे हुए बंधक प्लॉटों की ई-नीलामी की जाएगी। इससे निगम को अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आज किस मूलांक पर बरसेगी किस्मत की कृपा? मूलांक 7 को मिलेगा भाग्य का साथ, 5 वालों को रहना होगा सतर्क, पढ़ें 16 जुलाई का अंक राशिफल
मजेदार जोक्स: बेटे को फोन देखता देख मां बोली
विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया गया?
एससी-एसटी कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
एससी-एसटी कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार