Prayagraj, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में सराय इनायत थाना पुलिस ने धरौली गांव के पास बने मनीष होटल में चल रही
जुआरियाें की फड़ काे मंगलवार को छापेमारी कर पकड़ा है. माैके से पुलिस ने 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से कुल 75 हजार 840 रूपये व 52 ताश के पत्तों की 8 गड्डियां बरामद की है.
पुलिस उपायुक्त गंगानगर नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बुधवार काे बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सराय इनायत थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव निवासी लालेश्वर बिन्द, सराय लाहुरपुर गांव निवासी शमीम खान, लालजी बिन्द, विमल सिंह, रोहित केसरी, अर्पित Indian ा निवासी ग्राम सोनी, मनीष केसरवानी, ठाकुर निषाद, विपिन सिंह, कारेलाल सिंह, जगदीश द्विवेदी, कौशलेश साहू, सूर्यभान यादव, अवधेश कुमार केसरवानी, ज्ञान सिंह, बैजनाथ बिन्द, भूपेन्द्र कुमार, संग्राम सोनकर, दयाराम बिन्द, विकास यादव हैं. पुलिस काे माैके से जुए की फड़ से 52,720 रूपये, जामा तलाशी में 23,120 रूपये मिलाकर कुल 75,840 रूपये एवं कई ताश की गड्डी तथा 19 मोबाइल फोन बरामद किया हैं.
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने सभी के खिलाफ सराय इनायत थाने में गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर 362/25 धारा-3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बुधवार काे सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

Reason to Buy Bitcoin: खत्म होने वाली है बिटकॉइन, जल्दी-जल्दी खरीद लो... किस FOMO की बात कर रहे हैं रॉबर्ट कियोसाकी

डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में डॉक्टर पर एक्शन की मांग, वाराणसी में SP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

रूस की सबसे ग्लैमरस 'विषकन्या' की वापसी, पुतिन के सीक्रेट मिशन पर एजेंट अन्ना चैपमैन, खौफ खाते हैं पश्चिमी देश

मनोज तिवारी ने वजीराबाद छठ घाट का किया निरीक्षण, स्वच्छता के लिए श्रमदान में लिया हिस्सा

चुनाव आयोग का निर्देश- सीईओ एआईआर तैयारियों को दें अंतिम रूप, चुनावी राज्यों पर विशेष जोर




