रायपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में 16 से 20 जुलाई तक आयोजित सीनियर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के वाराणसी के राज पाण्डेय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
वाराणसी स्थित आर.बी. मार्शल आर्ट्स एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राज पाण्डेय ने 63.5 किलोग्राम पुरुष सीनियर भार वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया और पदक अपने नाम किया। उनके कोच अरविंद कुमार यादव ने बताया कि राज का यह प्रदर्शन उनकी मेहनत, अनुशासन और तकनीकी कौशल का परिणाम है।
इस उपलब्धि पर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अरविंद शेरवालिया ने राज पाण्डेय को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रतिभा और संघर्षशीलता को दर्शाती है। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में राज और भी ऊंचाइयों को छुएंगे। —————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
You may also like
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान`
कहीं भी, कभी भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका`
नंदी के कान में ऐसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना, जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल`
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी, पति ने पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा`
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली, तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार`