Prayagraj, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh लोक सेवा आयोग की sunday को होने वाली पीसीएस 2025 की प्री Examination को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है. यह जानकारी Saturday को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी.
उन्होंने बताया कि पीसीएस 2025 की sunday को होने वाली प्री Examination को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी कर ली गई है.
डीसीपी नगर ने बताया कि प्रदेश में कुल 1435 Examination केंद्र बनाए गए हैं. इस Examination में शामिल होने के लिए 3 लाख 26 हजार 387 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इस Examination को दो पालियों में कराई जाएगी. sunday सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक पहली पाली और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक दूसरी पाली में होगी. इस Examination में शामिल होने वाले Examination र्थियों को डेढ़ घंटे पहले Examination केंद्रों पर पहुंचना होगा. इस Examination को सकुशल संपन्न कराने को एआई आधारित कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह