हल्द्वानी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोडवेज की वॉल्वो बसों में अब यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा का लाभ नहीं मिल पाएगा। हल्द्वानी काठगोदाम डिपो से संचालित आठ अनुबंधित बसों को अब यात्री मिलने पर ही दिल्ली रूट पर चलाया जाएगा। इन बसों का अनुबंध भी 20 अगस्त तक समाप्त हो रहा है।
इन दिनों लीन सीजन के कारण वॉल्वो में यात्री कम सफर कर रहे हैं। इस कारण वाहनों को रद्द करना पड़ रहा हैं। दिल्ली रूट पर चलने वालीं काठगोदाम डिपो की छह और हल्द्वानी डिपो की दो वॉल्वो बसों को ऑनलइन बुकिंग सेवा से हटाया गया है। काठगोदाम डिपो की सुबह पांच बजे, नौ बजे, 10 बजे, 11.30 बजे, दोपहर 1.30 बजे और रात 11 बजे वाली बस सेवा इसमें शामिल हैं। हल्द्वानी डिपो की सुबह सात और रात नौ बजे वाली वॉल्वो यात्री मिलने पर हो रूट पर चलाई जाएंगी।
इस संबंध में हल्द्वानी डिपो के एआरएम संजय पांडे का कहना है कि रोडवेज मुख्यालय स्तर से सभी डिपो को कम यात्री होने पर ऑनलाइन बसों की संख्या कम करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि यात्री मिलेंगे तो वॉल्वो बसें रूट पर चलाई जाएंगी।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
Tennis Player Radhika Yadav Murder Case : मेरे हाथों कन्या वध हो गया, मुझे फांसी दिलाओ, राधिका की हत्या के बाद आरोपी पिता दीपक यादव ने अपने भाई से कही थी यह बात
IND vs ENG: इंग्लैंड के पहली पारी में 387 रनों के जबाव में भारत पंत-राहुल की शतकीय साझेदारी से तीसरे दिन पहले सत्र तक 200 के पार पहुंचा
बिहार की कानून-व्यवस्था पर चुप रहना 14 करोड़ लोगों के साथ अन्याय : राजेश वर्मा
16 दिन में 98 मौतें और तबाही का मंज़र! पाकिस्तान में आफत बनी बारिश ने उजाड़ दिए सैकड़ों परिवार
एयर इंडिया के पायलटों की गलती थी या तकनीकी खामी से गईं 260 जानें? चौंका रही अहमदाबाद प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट