रांची, 21 अप्रैल . झारखंड में मौसम ने फिर से बदलाव हुआ है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसका सीधा असर राज्य के जन-जीवन पर पड़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची में भी तापमान 36 डिग्री को पार कर गया है. जबकि डालटेनगंज में तापमान 41.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
वहीं गढ़वा में तापमान 40.5, सरायकेला में 40.7 और गुमला में भी अधिकतम तापमान बढ़कर 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग ने आनेवाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की आशंका जतायी है.
तापमान बढ़ने से पलामू और गढ़वा सहित कई जिलों में फिर से लू चलने लगी है.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
बिहार: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई चलती बस, दो बारातियों की मौके पर मौत, कई लोग गंभीर रूप से झुलसे
हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब
चोरी के मामले में दाे महिला आराेपित गिरफ्तार
गौतमबुद्ध ने मानवता की आदर्श ज्योति को दुनिया में फैलाया : मायावती
हावड़ा में दो वाहनों से 192 किलोग्राम गांजा बरामद, चार गिरफ्तार