सिरसा, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Haryana ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए रहा है. हमने कभी अपने स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि हमेशा विश्व शांति, सहयोग और न्याय के लिए आवाज उठाई है. डॉ. चौहान Saturday को सिरसा में एक निजी स्कूल में आयोजित मॉडल संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. डॉ. चौहान ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना से लेकर आज तक एक जिम्मेदार और सक्रिय सदस्य की भूमिका निभाई है.
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मॉडल यूएन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि वैश्विक जिम्मेदारी का प्रशिक्षण है, जिससे युवाओं में नीति-निर्माण, संवाद और सहमति की संस्कृति विकसित होती है. डॉ. चौहान ने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी में नेतृत्व, संवेदनशीलता और संवाद की क्षमता है, जो नए युग के विश्व-निर्माण की दिशा तय करेगी. इस मौके पर डॉ. चौहान ने भारत सरकार के पंचायती राज, शिक्षा एवं जनजातीय मामलों के मंत्रालयों की संयुक्त पहल मॉडल युवा ग्राम सभा की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी. इस कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालयों और एकलव्य विद्यालयों में विद्यार्थियों को ग्राम सभा के वास्तविक स्वरूप में भागीदारी का अवसर दिया जा रहा है. देशभर में यह आयोजन पहली बार हो रहा है.
विद्यालय की प्राचार्य रमा दहिया ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में दो सौ से अधिक विद्यार्थी विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. कार्यक्रम का एक आकर्षक दृश्य तब बना जब आज सभी प्रतिभागी Indian परिधानों में सजकर पहुंचे, जिससे पूरे परिसर में Indian संस्कृति और एकता की झलक दिखाई दी. इस अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य शत्रुजीत सिंह शेखावत ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता की.
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप: फाइनल में हारीं तन्वी शर्मा, रजत जीतने वाली पांचवीं भारतीय बनीं
युवक ने पूछा सफलता का मंत्र संत ने उपाय बताने` की बजाय युवक को नदी में डूबने छोड़ दिया
VIDEO: Mohammed Siraj ने दिखाया सुपरहीरो अवतार! ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का पक्का छक्का बना सिर्फ एक रन
VIDEO: 'अरे भाई उसे पॉपकॉर्न मत दे', अभिषेक नायर ने रोहित को खाता देख दिया ऑन एयर रिएक्शन
दशमेश रोटी बैंक ने दीपावली के मौके पर जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करवाया राशन