एटा, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के एटा जनपद में Saturday की रात पुलिस को एटा स्थित रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पडे होने की सूचना मिली जिसकी अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी . पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक नगर पालिका एटा का पूर्व सभासद है.
थाना क्षेत्र कोतवाली नगर एटा अंतर्गत रेलवे स्टेशन यार्ड के निकट रेलवे लाइन पर रात्रि करीब साढ़े नौ बजे स्थानीय लोगों द्वारा एक व्यक्ति का शव देखा गया जिसके सीने पर गोली लगने का निशान था. इसकी सूचना जीआरपी और स्थानिक कोतवाली नगर पुलिस को दी गई मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फील्ड यूनिट, स्वाट टीम द्वारा पहुंचकर हत्या के स्थल के आसपास आवश्यक साक्ष्य जुटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, शव की पहचान हामिद उर्फ पप्पू 40 वर्ष पुत्र मकदूम निवासी मारहरा दरवाजा थाना कोतवाली नगर एटा के रूप में हुई है.हामिद उर्फ़ पप्पू नगर पालिका एटा से पूर्व सभासद है और Indian जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं.शव रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर मिला था. हत्या की सूचना पर वरिष्ठ Superintendent of Police एटा श्याम नारायण सिंह सहित स्थानीय पुलिस, फील्ड जीआरपी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से तत्काल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया,जहां पर देर रात्रि में पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक के शव को परिवारीजन को अंतिम संस्कार हेतु सुपुर्द कर दिया दिया गया. मृतक वर्तमान में प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करता था.
एसएसपी एटा श्याम
नारायण सिंह ने बताया कि हत्या के संबंध में पुलिस मृतक के परिजनों से बातचीत कर रही है कि वे हत्या से पहले कब और किसके साथ निकले थे, उनके मोबाइल नंबर आदि विश्लेषण कर शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay
You may also like

मथुरा के लिए निकली पदयात्रा में उमड़ रहे श्रद्धालु, नाश्ते को लेकर बाबा बागेश्वर को करनी पड़ी अपील

'जख्म देखे बिना रहा नहीं गया': तोरपा रेफरल अस्पताल में गार्ड ने संभाली इमरजेंसी, घायल मरीज का किया इलाज

अमेरिका में बीफ की कीमतों में उछाल ने बढ़ाई डोनाल्ड ट्रंप की टेंशन, मीट पैकिंग कंपनियों की तुरंत जांच के आदेश

पानीपत में रेल की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

हिसार के वैज्ञानिक राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित





