नीरज घेवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है. इससे पहले फिल्म के कलाकार जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा रेड कार्पेट पर अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आए और सभी का ध्यान खींचा. वहीं, फिल्म के निर्माता करण जौहर भी कान्स 2025 में पहुंचे और अपने खास लुक से महफिल लूट ली. इस मौके पर करण जौहर का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, उनका यह शानदार आउटफिट मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है.
कान्स 2025 में करण जौहर ने अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका ध्यान खींच लिया. उन्होंने सफेद शर्ट और काली पैंट के साथ सफेद रंग का लंबा कोट पहना, जिसने उनके लुक को एक एलिगेंट टच दिया. करण का यह रॉयल लुक लोगों को खूब भा रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है. वहीं, ईशान खट्टर इस खास मौके पर महरून रंग के आउटफिट में नजर आए और अपने डैशिंग लुक से फैंस का दिल जीत लिया. गौरतलब है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई को हुई थी और यह प्रतिष्ठित आयोजन 24 मई तक चलेगा.
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
भारत का पाकिस्तान पर फिर सख्त ऐक्शन, 24 घंटे में हाई कमीशन के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश
जापान को चाहिए 4 लाख विदेशी छात्र, जानें भारतीय छात्र किन यूनिवर्सिटीज में ले सकते हैं एडमिशन
राजस्थान SI भर्ती 2021 पर सब-कमेटी की बैठक में तय हुआ भविष्य का खाका, सरकार को सौंपी रिपोर्ट
मुंबई से लेकर केरल तक ये हैं भारत के 8 सबसे प्राचीन गणेश मंदिर! कहीं मिटते हैं रोग तो कहीं बुराइयां, वीडियो में जाने चमत्कारी इतिहास
रूपारेल नदी को फिर से जीवन देने की पहल, जिला कलेक्टर ने बारा बियर पर किया मौके का निरीक्षण