लखनऊ, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्रामीणों की समस्यायों के निराकरण के लिए प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इससे बहुत बड़ी संख्या में लोगों की समस्यायों का निराकरण उनके गांव में ही हो रहा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुपालन में ठोस व प्रभावी रूपरेखा बनाकर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है तथा चौपालों से पूर्व गांवों में सफाई पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है और चौपालों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है । व्यक्तिगत समस्याओं के अलावा सार्वजनिक समस्याओं का भी समाधान चौपालों में हो रहा है। उप मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों का आयोजन विधिवत किया जाता रहे।
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश की 1261 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिनमें 2943 प्रकरणों का निस्तारण गांव पंचायतों में ही कर दिया गया। इन ग्राम चौपालों में 3201 ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा 5495ग्राम स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे और इन चौपालों में 60 हजार से अधिक ग्रामीणों ने सहभागिता की।
आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि लगभग 2.5 साल से ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। 01 लाख 58 हजार से अधिक ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा चुका है और 05लाख 49 हजार से अधिक समस्याओं/प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
`100` साल पहले हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
तकनीकी बदलाव के दौर में प्लेसमेंट प्रक्रिया में आया बदलाव, कौशल प्रमाणपत्र जरूरी
भारत-थाईलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत
'मैं भारत-रूस संबंधों का सम्मान करता हूं, लेकिन...'! मोदी की वापसी के बाद चीन में पुतिन से मुलाकात पर बोले शाहबाज
खाने` के बाद कितना होना चाहिए आपका ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके