अगली ख़बर
Newszop

30 अक्टूबर से 05 नवंबर तक होगा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण, विधानसभा वार प्रशिक्षण की तिथि एवं समय का हुआ निर्धारण

Send Push

पूर्वी चंपारण,19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला के सभी 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियो की बैठक हुई.

इस दौरान निर्वाचन कार्यो की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान सभी निर्वाची पदाधिकारी से उनके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डिस्पैच सेंटर की तैयारी की जानकारी प्राप्त की गई. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल मोतिहारी के द्वारा बताया गया कि सभी 12 विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर को पूर्ण रूप से तैयार कर दिया गया है एवं स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रखने की जगह की मार्किंग कर दी गई है.

बताया गया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के आवासन के लिए कुल 144 लोकेशंस चिन्हित है, सभी जगहों पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिलाधिकारी ने जिला सशस्त्र बल के जवानों के ठहराव स्थल की भी जानकारी प्राप्त की एवं वहां भी शीघ्र सभी कार्य पूर्ण करनेे का निर्देश दिया.

उन्होने बताया कि मतदान दल के पदाधिकारियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 30 अक्टूबर से प्रारंभ होगा जो 5 नवंबर तक चलेगा. फलस्वरूप तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशिक्षण सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बनकट, मोतिहारी में दी जाएगी. द्वितीय चरण का प्रशिक्षण विधानसभा वार दी जाएगी.

प्रशिक्षण दो पालियों में दी जाएगी. प्रथम पाली 10 बजे से 1 बजे अपराह्न तक चलेगी एवं द्वितीय पाली 2 बजे से शाम 5 बजे अपराह्न तक चलेगी. विधानसभा वार प्रशिक्षण के बारे में बताया गया कि 30 अक्टूबर को 10-रक्सौल के सभी पोलिंग पर्सनल्स का प्रशिक्षण प्रथम पाली में एवं उसी दिन द्वितीय पाली में 11- सुगौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी पोलिंग पार्टी का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इसी प्रकार 31 अक्टूबर को प्रथम पाली में 12-नरकटिया विधानसभा क्षेत्र एवं 31 अक्टूबर को ही द्वितीय पाली में 13- हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग पर्सनल्स का प्रशिक्षण कराया जाएगा. 01 नवंबर को प्रथम पाली में 14- गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र एवं 01 नवंबर को ही द्वितीय पाली में 15- केसरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल पदाधिकारियो को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जबकि 03 नवंबर को प्रथम पाली में 16- कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र एवं 03 नवंबर को ही द्वितीय पाली में 17- पिपरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा.इसके अतिरिक्त 04 नवंबर 2025 को प्रथम पाली में 18-मधुबन विधानसभा क्षेत्र एवं 04 नवंबर को ही द्वितीय पाली में 19- मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं 05 नवंबर को प्रथम पाली में 20- चिरैया विधानसभा क्षेत्र एवं 05 नवंबर को ही द्वितीय पाली में 21- ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान दल पदाधिकारी को ट्रेनिंग दिया जाएगा. प्रशिक्षण के द्वितीय चरण अंतर्गत मतदान दल के वैसे कर्मी जिन्होंने फार्म 12 में अपना आवेदन दिया है, उनका वोटिंग भी बैलेट पेपर के माध्यम से प्रशिक्षण स्थल अर्थात सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बनकट में ही कराया जाएगा.

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें