दमोह 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के दमोह को हेली सेवा की सौगात मिलने जा रही है. दमोह से अब हवाई यात्रा के माध्यम से जिले वासियों के लिए अन्य महानगरों तक जाने के लिए एक विशेष सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी.
Madhya Pradesh सरकार के पर्यटन संस्कृति एवं धर्मस्य राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया यह सुविधा उन जिलों के लिए प्रदान की गई है, जहां हवाई सुविधा नहीं है. उन्होंने बताया कि दमोह को भी इसमें जोड़ा गया है. फिलहाल में होमगार्ड ग्राउंड में बने हेलीपैड का उपयोग किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो एक नया हेलीपैड तैयार किया जाएगा. एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री लोधी ने बताया यह सेवा 365 दिन जारी रहेगी. आने वाली समय में इसमें कुछ और विस्तार समय और मांग के अनुसार किया जाएगा.
उन्होंने बताया Madhya Pradesh सरकार की यह विशेष सौगात दमोह जिले वासियों को मिलने जा रही है. शीघ्र ही दमोह से हेली सेवा का शुभारंभ होने की तिथि घोषित कर दी जाएगी. उसकी समय सारणी और किन-किन नगरों को यह हेली सेवा जोड़ेगी क्या किराया होगा इसकी जानकारी भी जल्द जनमानस के सामने होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like

Bihar Election 2025: महागठबंधन के चुनावी घोषणापत्र पर छपी तस्वीरों को लेकर शुरू हुआ विवाद

एमएस धोनी पर बनी फिल्म पाकिस्तानी क्रिकेटर के लिए क्रिकेट में वापसी की प्रेरणा बनी

मशहूर गायिका-गीतकार आस्था गिल ने बताया संगीतकार बनने की सोच कैसे बदली

आगरा के होटल में पुलिस ने मारा छापा, बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मनाने आई लड़की वॉशरूम से कूदी, अस्पताल में भर्ती

मुंबई में विश्व स्तरीय 'मुंबई जलवायु सप्ताह' का होगा आयोजन : सीएम देवेंद्र फडणवीस





