बीकानेर, 5 अक्टूबर . गंगाशहर में स्थित Rajasthan प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में शरद पूर्णिमा के मौके पर इस बार भी औषधियुक्त खीर का वितरण होगा. इस बार केंद्र में 51 किलो की खीर बनाई जाएगी जो शरद पूर्णिमा की रात को अमृत वर्षा से सिंचित होगी और फिर उसे 7 अक्टूबर की सुबह आमजन को निशुल्क वितरित किया जाएगा.
Rajasthan प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र गंगाशहर के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि इस केंद्र में विगत 50 सालों से औषधियुक्त खीर का निर्माण किया जाता है फिर उसे उसमें कई तरह की जड़ी बूटियां व औषधि मिलाई जाती है. खीर को चांदी के बर्तन में डालकर शरद पूर्णिमा की रात को प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की छत पर खुले आसमान तले रखा जाएगा. चूंकि शरद पूर्णिमा की रात को आसमान से अमृत वर्षा होती है तब यह खीर एक दवा का रूप धारण कर लेती हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 6 अक्टूबर की शाम को 51 किलो की खीर बनाई जाएगी और उसमें तरह-तरह की जड़ी बूटियां भी मिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस खीर को 7 अक्टूबर की सुबह सबसे पहले भगवान धनवंतरी व हनुमान जी के भोग लगाया जाएगा फिर सुबह 7:30 Rajasthan प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र परिसर में ही आमजन को निशुल्क वितरण किया जाएगा.
केंद्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि यह औषधियुक्त खीर दमा रोगियों के लिए रामबाण दवा के रूप में बनाई जाती है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि वह दमा रोग से पीड़ित है या उन्हें सांस लेने में तकलीफ है तो वह इस खीर का सेवन जरूर करें क्योंकि यह खीर औषधि युक्त है और दमा रोगियों को बहुत बड़ी राहत पहुंचाती है. शर्मा ने बताया की खीर का वितरण पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा.
You may also like
BJP MP Attacked In Bengal: बीजेपी के आदिवासी सांसद खगेन मुर्मू पर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में जानलेवा हमला, पार्टी ने सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी पर लगाया आरोप
3 महीने तक मिलेगा खूब पैसा, 4 राशियों की बदलेगी जिंदगी; Baba Vanga की बड़ी भविष्यवाणी!
National Highway Jharkhand : अब बदलेगी झारखंड की तस्वीर ,सड़कों से लेकर शहरों तक, सरकार ने बना लिया ये खास प्लान
IND vs WI: दिल्ली में होने वाले दूसरे मैच के लिए गिल की प्लेइंग XI फाइनल, साईं सुदर्शन बाहर, शुभमन ने अपने जिगरी को दिया मौका
Travel Tips: कश्मीर में इन जगहों पर घूम सकते हैं आप भी, आ जाएगा आपको मजा