हरिद्वार, 25 मई . रविवार से नौतपा शुरू हो गया है. अगले 9 दिन भीषण गर्मी पड़ने वाली है. नौतपा ना केवल भौगोलिक घटना है, बल्कि इसका धार्मिक महत्व भी है. ज्योतिष गणना के अनुसार लगभग 80 साल बाद ऐसे योग बन रहे हैं. यह योग बता रहे हैं कि इस बार मानसून में अच्छी खासी बारिश देश में होने वाली है.
इस संबंध में ज्योतिषाचार्य प्रदीप जोशी ने बताया कि 25 मई की सुबह 3.15 से नौपता की शुरुआत हो गई है और समाप्ति 3 जून को होगी. हालांकि सूर्य 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे, लेकिन भीषण गर्मी 3 जून तक लोगों को महसूस होगी. उन्होंने बताया कि 8 जून के दिन सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इस 9 दिन के अंतराल में पृथ्वी सूर्य के सबसे करीब रहती है और सूर्य की किरण सीधे पृथ्वी पर पड़ती है और ऐसे में धरती का तापमान अत्यधिक बढ़ जाता है. धार्मिक महत्व से अगर देखा जाए तो इस दौरान सूर्य देवता की उपासना व आराधना करना शुभ माना गया है. शरबत, ठंडी तासीर की चीजों का दान करना भी लाभकारी बताया गया है.
उल्लेखनीय है कि जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तब नौतपा शुरू होता है. नौतपा में 25 मई से लेकर 3 जून तक भीषण गर्मी देखने को मिलेगी. इस दौरान गर्मी की वजह से लोगों को अपना विशेष ध्यान रखते हुए खाने पीने से लेकर बाहर निकलने तक सावधानी बरतनी होगी.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
हमने पॉवरप्ले में ही मैच गंवा दिया था: शुभमन गिल
तेज प्रताप यादव को पप्पू यादव का साथ, कहा, 'अभिभावकों को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए'
लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीरें पोस्ट...
डेविड टेन्नेंट ने 'फैंटास्टिक फोर' में रीड रिचर्ड्स की भूमिका के लिए अपनी इच्छा जताई
Miss England 2024 Milla Magee ने Miss World 2025 प्रतियोगिता से लिया नाम वापस