अगली ख़बर
Newszop

खोए मोबाइल को रिकवरी कर पांच उपभोक्ताओं को पुलिस ने लौटाया

Send Push

गुमला, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बसिया थाना क्षेत्र से विगत दो माह में गुम हुए पांच मोबाइल को बसिया पुलिस ने सीईआईआर ऐप के माध्यम से लोकेशन ट्रेस कर बरामद कर वापस मंगलवार को पीड़ित पांच उपभोक्ताओं को वापस लौटा लिया.

जानकारी के अनुसार होलिका कुमारी बसिया का मोबाइल कोनबीर जाने के क्रम में रास्ते मे गिर गया था. वहीं अनीश लकड़ा ग्राम सोलंगबिरा का मोबाइल भी अपने घर से गुम हो गया था, जबकि सुनीता कुमारी मोरेंग रायकेरा का मोबाइक प्रखंड परिसर से एवं वर्षा गुप्ता बसिया का मोबाइल कोनबीर बाजार से चोरी हाे गई थी. सभी ने इस संबंध में बसिया थाना में सन्हा दर्ज कराया था.

थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से आईएमईआई नंबर के सहारे मोबाइल को ट्रेस कर मोबाइल को बरामद करते हुए पांचों उपभोक्ताओं को दे दिया गया.

मोबाईल मिलने के बाद सभी लोगों ने थाना प्रभारी के प्रति आभार प्रकट किया. वहीं बसिया पुलिस की ओर से की गई. इस सराहनीय कार्य को क्षेत्र के लोगों ने भी सराहा.

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें