भोपाल, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh सरकार द्वारा राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए sunday को Assam के गुवाहाटी में आयोजित ‘इन्टरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटीज इन Madhya Pradesh’ में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन एवं एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह ने पूर्वोत्तर राज्यों के निवेशकों और उद्योगपतियों को Madhya Pradesh की उद्योगफ्रेंडली नीतियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी कला, संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य का बड़ा केंद्र है. उन्होंने स्व. भूपेन हजारिका और स्व. जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि Madhya Pradesh में औद्योगिक विकास के लिए एक लाख एकड़ का लैंड बैंक है. Madhya Pradesh पॉवर सरप्लस राज्य है और खनिज के मामले में नंबर वन है.
प्रमुख सचिव सिंह ने कहा कि प्रदेश में 30 प्रतिशत बिजली ग्रीन एनर्जी से आती है. वर्ष 2030 तक हमारे एनर्जी बकेट में 50 प्रतिशत एनर्जी रेनुएबल माध्यम से आएगी. पीथमपुर के पास व्हीकल टेस्टिंग पार्क है. Madhya Pradesh विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है. हमारे पास उज्जैन में मेडिकल उपकरण पार्क और धार में टेक्सटाइल सेक्टर के लिए पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन हो चुका है. मुरैना में लेदर पार्क बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh में ग्रीन एनर्जी के लिए अनंत संभावनाएं हैं. प्रदेश में औद्योगिक विकास अनुकूल 18 नवीन नीतियां लागू की गई हैं. प्रदेश में निवेश करने पर उद्योगपतियों को कई प्रकार के इंसेंटिव और सहायता दी जा रही है. प्रदेश में रोजगार आधारित उद्योगों के लिए विशेष सैलरी सब्सिडी देने का प्रावधान है. मेगा इंडस्ट्रीज के लिए भी कस्टमाइज्ड पैकेज सरकार दे रही है. फूड प्रोसेसिंग और फॉर्मा सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. प्रदेश में दो प्लास्टिक पार्क भोपाल और ग्वालियर में हैं. नर्मदापुरम के पास इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स पार्क को बेहतर रेस्पॉन्स मिला है. यहां निवेशकों के लिए पर्याप्त मात्रा में लैंड उपलब्ध है.
प्रमुख सचिव ने कहा कि Madhya Pradesh में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से आगे बढ़कर स्पीड ऑफ डूइंग बिजनेस पर जोर दिया जा रहा है. प्रदेश में हुईं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और जीआईएस इसके उदाहरण हैं. प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए सिंगल विंडो सिस्टम है. उन्होंने कहा कि निवेशक मात्र 30 दिन में यहां उद्योग शुरू कर सकते है. राज्य सरकार एमएसएमई इकाइयों में 5100 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की है. प्रदेश की 30 से 40 प्रतिशत आबादी वर्किंग है. उन्होंने निवेशकों से अनुरोध किया कि आप मध्यप्रदेश जरूर आएं, यहां निवेश की बेहतरीन संभावनाएं आपकी प्रतीक्षा में है.
सेशन में जनसम्पर्क आयुक्त दीपक सक्सेना ने Assam राज्य के सभी उद्योगपतियों और औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधियों एवं निवेशकों का और आयोजन में सहयोगी शासन-प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आप सब हमें Madhya Pradesh में सत्कार और अभिनंदन करने का अवसर दीजिए, Madhya Pradesh में निवेश जरूर कीजिए.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कपसेठी में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
जीएसटी दरों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : प्रकाश पाल
दिवाली पर घर की सफाई के लिए 10 आसान और प्रभावी टिप्स
महिला विश्वकप : भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया, दीप्ति-क्रांति की घातक गेंदबाजी
दो करोड़ कैश लूट के शातिर 50 हजार के इनामी बदमाश नरेश से हुई पुलिस की मुठभेड़, मौत