मुरादाबाद, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि रतलाम मंडल ( पश्चिमी रेलवे ) के उज्जैन स्टेशन पर 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक यार्ड रिमाडलिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली चार गाड़ियों का परिवर्तित मार्ग द्वारा संचालन किया जाएगा.
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि 15 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14309 लक्ष्मीबाई नगर योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का संचालन परिवर्तित मार्ग लक्ष्मी नगर देवदास मक्सी जंक्शन होते हुए किया जाएगा. 11 और 12 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14317 लक्ष्मीबाई नगर योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14310 योग नगरी ऋषिकेश लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस 10 और 11 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14318 योग नगरी ऋषिकेश लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग लक्ष्मीबाई नगर देवास मक्सी जंक्शन होते हुए चलाया जाएगा. परिवर्तित मार्ग के दौरान यह चारों ट्रेनों का उज्जैन स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
(अपडेट) पुलिस और राहुल दुबे गैंग में मुठभेड़ में दो अपराधी घायल, कुल चार गिरफ्तार
प्रत्येक व्यक्ति में व्यक्तिगत और राष्ट्रीय दो प्रकार के चरित्र होते हैं: सुनील
आठ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर युवती से युवक की हुई दोस्ती, कैफे में बुलाकर किया जबरन बलात्कार
दिव्यांगजन स्वयं को कम न आंके, परमात्मा ने आपको दी हैं विशिष्ट शक्तियां: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सिंगापुर ने वाटर पोलो के 5-8 क्लासिफिकेशन मैच में भारत की 27-7 को हराया