पश्चिम मेदिनीपुर, 6 अक्तूबर (Udaipur Kiran News) — पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़बेता क्षेत्र में sunday को हुई भीषण बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. करीब तीन घंटे तक हुई तेज बारिश के कारण इलाके में जलजमाव की स्थिति बन गई. यहां तक कि गड़बेता ग्रामीण अस्पताल तक में पानी घुस गया, जिससे अस्पताल प्रशासन और मरीजों के परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
स्थानीय लोगों के अनुसार, बारिश इतनी तेज़ थी कि इसे “मेघ-फटने जैसी” स्थिति बताया जा रहा है. दोपहर से शुरू हुई मूसलधार बारिश के दौरान कई इलाकों में पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि अस्पताल परिसर से लेकर आसपास की गलियों तक जलमग्न हो गए. अस्पताल के दो वार्डों में भी पानी घुस गया.
जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौम्यशंकर सरंगी ने बताया कि “लगातार तीन घंटे की तेज बारिश के चलते यह स्थिति बनी. पानी अस्पताल के सामने और दो वार्डों में घुस गया था. हालांकि देर रात तक पानी निकाल लिया गया और वार्डों को पूरी तरह से साफ कर जैविक कीटाणुनाशक से सैनिटाइज किया गया.”
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
क्या लोकगायिका मैथिली ठाकुर अब गाएंगी सियासत का राग? दरभंगा से BJP दे सकती है टिकट!
महिला विश्व कप : दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी दोनों टीमें
मुंबई: चेंबूर के प्रमिला बार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मैनेजर-मालिक समेत 3 गिरफ्तार
SMS fire tragedy: सरकार ने अग्निकांड के बाद एसएमएस और ट्रॉमा सेंटर सुपरिटेंडेंट को हटाया
अक्टूबर में दिसंबर जैसा मौसम! बर्फ से ढके हिमाचल और उत्तराखंड के इलाके, पर्यटकों के खिले चेहरे… IMD का रेड अलर्ट