हरिद्वार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंगलवार को कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार के बैरागी घाट और कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ के जवानों ने 07 श्रद्धालुओं को गंगा की तेज धारा से सुरक्षित रेस्क्यू किया।
प्रेमनगर घाट पर गंगा स्नान के दौरान 02 कांवड़िये बहने लगे एसडीआरएफ टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हितेश पुत्र रविंद्र सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी झज्जर हरियाणा तथा हर्ष कुमार पुत्र होशियार सिंह , उम्र 34 वर्ष, निवासी हरियाणा को सुरक्षित डूबने से बचाया।
इसी प्रकार दूसरी टीम ने कांगड़ा घाट पर अलग अलग रेस्क्यू ऑपरेशन में 05 श्रद्धालुओं को तेज बहाव से सुरक्षित निकाला गया।
बचाए गए कांवड़ियों में मनोज पुत्र रामजिलाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी, मंगोलियाई, दिल्ली, हरि पुत्र विनोद, उम्र 21 वर्ष, निवासी, शरणपुर, कोटा, राजस्थान, हिमांशु पुत्र नरेंद्र कश्यप, उम्र 19 वर्ष, निवासी हरसौली, मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश, विकास पुत्र श्रीराम, उम्र 28 वर्ष, निवासी झांसी, उत्तरप्रदेश व अरमान पुत्र राजू, उम्र 17 वर्ष, निवासी नई सीमापुरी, दिल्ली शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
पार्टनर की खुशी के लिए अपनाएं ये 5 सरल टिप्स, रिश्ता रहेगा सुखमयˏ
Aaj Ka Ank Jyotish: भगवान गणेश की कृपा से मूलांक 5 की होगी सभी बाधाओं पर विजय, जानें बाकी मूलांकों का हाल
7/11 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के गुनहगार कौन? पीड़ितों को न्याय कब मिलेगा ?
Petrol Pump पर तेल डालने वाले इन 5 तरीकों से लगता है चूना, आप देखते रह जाते हो जीरोˏ
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छम पैसों की बरसात, छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानीˏ