नाहन, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नई जॉब ट्रेनी पॉलिसी के खिलाफ युवाओं में गहरा असंतोष देखने को मिल रहा है। इसी के चलते रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन इकाई ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस नीति को तुरंत वापस लेने की मांग की।
सरकार की नई पॉलिसी के अनुसार, युवाओं को दो वर्ष तक प्रशिक्षु के रूप में कार्य करना होगा जिसके बाद ही वे एक परीक्षा पास करके स्थायी नियुक्ति पा सकेंगे। इस व्यवस्था को लेकर एबीवीपी ने कड़ा विरोध जताया है। प्रदर्शनकारियों ने इसे युवाओं के भविष्य के साथ धोखा करार दिया और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की मेहनत और आकांक्षाओं को कुचलने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि परिषद इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करेगी और आवश्यकता पड़ने पर भूख हड़ताल से लेकर राज्यव्यापी आंदोलन भी छेड़ा जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि यदि सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद नहीं किया, तो विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतरकर उसका डटकर विरोध करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
Hariyali Amavasya 2025: जाने हरियाली अमावस्या के दिन किन कामों को करने से चाहिए बचना, नहीं तो बिगड़ जाएगा...
हर शख्स की चार पत्नियां होती है, साथ सिर्फ चौथी वाली देती है, जानें इसका गहरा रहस्यˏ
Jokes: बंता :- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो ?संता (कुछ पल सोचकर कहा) :- मैं 6 केले खा सकता हूँ, बंता ने हँसते हुए जवाब दिया :- गलत जवाब दोस्त, पढ़ें आगे..
सुहागरात मनाने के बाद दूल्हे की मौत, चीख-चीख कर पूछ रही दुल्हन, आखिर मेरी क्या गलती थीˏ
India-UK डील में ऐसा क्या है, जिससे धड़ल्ले से कैंसिल हो रही हैं कारों की बुकिंग!