रांची, 27 अप्रैल . संविधान बचाओ रैली की सफलता को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बैठक हुई.
बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष,महासचिव और प्रमुख कांग्रेस,युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस, एनएसयूआई,सेवा दल,इंटक, ओबीसी,अल्पसंख्यक सहित अन्य इकाइयों के पदाधिकारी शामिल हुए.
बैठक में कमलेश ने विभिन्न मोर्चा संगठनों अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों को रैली के संदर्भ में जरूरी दिशा निर्देश दिया.
इस क्रम में कमलेश ने कहा कि देश के छात्रों,युवाओं विभिन्न समुदायों का अधिकारों का हनन किया जा रहा है. संविधान के अनुसार देश की शासन व्यवस्था नहीं चल रही है, बल्कि संविधान के प्रावधानों को कुचल कर तानाशाही रवैये के साथ निरंकुश शासन प्रणाली अपनायी जा रही है. छात्रों का भविष्य, युवाओं के सपने,महिलाओं का सम्मान, नागरिकों का आत्म सम्मान कुचला जा रहा है. अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरे लोगों की आवाज कोई नहीं सुन रहा है.
इसके विरोध में कांग्रेस खड़ी है. कांग्रेस उनके मंसूबों को जन सहयोग से पूरा नहीं होने देगी.
बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि अग्रिम मोर्चा संगठनों को संविधान के संदर्भ में महाविद्यालय,विश्वविद्यालय, युवाओं,महिलाओं और किसानों के बीच विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की शहजादा अनवर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय प्रदीप तुलस्यान, जयशंकर पाठक, संजय पांडे, अमूल्य नीरज खलको,आलोक कुमार दुबे, राजेश गुप्ता छोटू सहित अन्य मौजूद थे.
—————
/ Vinod Pathak