सोनीपत, 4 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत में मोदी सरकार के 11 साल-संकल्प से सिद्धि तक के
तहत भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा स्तरीय कार्यशाला सोनीपत भाजपा कार्यालय में बुधवार
को आयोजित हुई। इसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन
लाल बड़ौली सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने शिरकत की।
इस अवसर पर डॉ. पूनिया ने कहा
कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सैन्य शक्ति और आर्थिक ताकत निरंतर
बढ़ रही है। भारत आज वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा की नई ऊंचाइयाँ छू रहा है और शीर्ष चार
अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। सही मायने में मोदी युग में भारत की शक्ति और विकास को उड़ान
मिली है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की
बढ़ती सामरिक शक्ति का प्रतीक बताया और कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्ष सेवा, सुशासन
और सतत विकास को समर्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मोदी प्रधानमंत्री बने, तब भारत
11वें स्थान की अर्थव्यवस्था था, लेकिन अब यह चौथे स्थान पर पहुँच गया है। उन्होंने
बूथ स्तर पर आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी, जैसे कि 5 जून को पौधारोपण, 23 जून
को श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस और 29 जून को मन की बात का आयोजन होगा।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की
11 वर्षों की यात्रा देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और जनकल्याण को समर्पित रही
है। हर जिले को फोर लेन सड़कों से जोड़ना इसका प्रमाण है। कार्यशाला में मंत्री राजेश
नागर, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, विधायक देवेंद्र अत्री, निखिल मदान, पवन खरखौदा,
पूर्व मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि, संयोजक सतीश नांदल, मेयर राजीव जैन व अन्य पदाधिकारी
उपस्थित रहे। नेताओं ने मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने
का संकल्प लिया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
गरीबी में आटा गीला! पाकिस्तान की हालत वैसे ही पतली थी और खुशदिल की गलत कॉल ने डटे हुए बल्लेबाज फखर को भी डुबो दिया; VIDEO
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने ससुर स्व. ब्रम्हानंद यादव को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ.यादव का स्टेट हैंगर भोपाल पर भव्य स्वागत
लोककथा और इतिहास के जीवंत संगम पद्मशेष नागद्वारी गुफा के प्रति आस्था में बढ़ रहे भक्तों के कदम
देवघर : बाबा बैद्यनाथ धाम में मंत्री ने कांवरिया पथ का किया निरीक्षण