वाशिंगटन, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . संयुक्त राज्य अमेरिका के President के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस के पास एक सुरक्षा द्वार पर कार घुसाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. यह वाकया मंगलवार रात का है. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं. दक्षिण-पश्चिम में 17वीं और ई स्ट्रीट स्थित सुरक्षा द्वार पर हुई इस वारदात से सुरक्षा अधिकारी अचरज में हैं.
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने बताया कि मंगलवार रात व्हाइट हाउस के पास एक सुरक्षा द्वार पर कार घुसाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना रात लगभग 10:37 बजे व्हाइट हाउस के दक्षिण-पश्चिम में 17वीं और ई स्ट्रीट स्थित एक सुरक्षा द्वार पर हुई.
सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने आरोपित व्यक्ति को बिना मौका गंवाए गिरफ्तार कर लिया.सीक्रेट सर्विस और मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने गाड़ी की जांच की. जांच में कार को सुरक्षित पाया. जाँच पूरी होने पर अतिरिक्त जानकारी दी जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
मप्रः फैशन डिजाइनिंग आधारित स्टार्टअप प्रशिक्षण 30 अक्टूबर से
संस्कृति को सहेजने का संदेश देते हैं पर्व: राज्यमंत्री कृष्णा गौर
बिहार में पति ने सौतेली मां के साथ अफेयर के चलते पत्नी की हत्या की
शाहजहांपुर में हत्या का सनसनीखेज मामला: पुरानी रंजिश का परिणाम
ये देसी नुस्खा शरीर को बना देगा लोहे जैसा मजबूत अपनाओ` और महसूस करो जवानी जैसा जोश