जयपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . भट्टा बस्ती थाना इलाके में कांवटिया सर्किल के समीप अमानीशाह रो परएसएनजी अपार्टमेंट में बुधवार देर शाम अचानक से भीषण आग गई. जिसके बाद अफरा-तफरा का माहौल बन गया. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 7वीं मंजिल पर फंसे 6 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.
फायर स्टेशन बनीपार्क के एलएफएम अब्दुल अजीम ने बताया कि भट्टा बस्ती इलाके में कांवटिया सर्किल के समीप अमानीशाह रोड पर शाम साढे 7 बजे , 10 मंजिले एसएनजी अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. इस दौरान 7वीं मंजिल पर रहने वाले 6 स्थानीय लोग आग की लपटों में फंस गए. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 7वीं मंजिल पर रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. दमकल विभाग की टीम ने करीब आधा दर्जन दमकलों की सहायता से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अपार्टमेंट में रखा लाखों रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

PoK में सीक्रेट सम्मेलन, पाकिस्तान की BAT तैनात, जम्मू-कश्मीर में बड़े फिदाइन हमले की फिराक में लश्कर और जैश आतंकी!

'हीरो एक्ट्रेस की जिप खोलता है', रवीना टंडन ने बताया क्यों ठुकराईं 2 बड़ी फिल्में, दूसरी हीरोइनों की चमकी किस्मत

कोई वोट चोरी नहीं... जिन महिलाओं के वोटर आईडी पर लगी ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर, उन्होंने बताया पूरा मामला

वर्ल्ड कप जीतने पर की फायरिंग, टोका तो माथे पर मार दी गोली, दिल्ली में सनसनीखेज वारदात

दिल्ली में सर्द हवाएं...निकाल लें गर्म कपड़े, नहीं तो लग जाएगी ठंड





