भोपाल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. यह दिवस भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के महत्व पर जोर देता है. शुक्रवार को इस इस अवसर पर मप्र में मुख्य सचिवअनुराग जैन मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में प्रात 10 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायेंगे. मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग ने दिये हैं.
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 2014 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी, ताकि देश के राजनीतिक एकीकरण में सरदार पटेल के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया जा सके. इस दिन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को देश की अंतर्निहित ताकत और लचीलेपन को फिर से याद दिलाना है, ताकि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के संभावित खतरों का सामना कर सकें. इस अवसर पर पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जैसे ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता के लिए दौड़), शपथ ग्रहण समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम.
ज्ञात हो कि भारत को एकजुट करने में सरदार पटेल की भूमिका अतुलनीय है. स्वतंत्रता के बाद उन्होंने 562 से अधिक रियासतों को Indian संघ में मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके अलावा भी देश के नवनिर्माण समेत अनेक उपलब्धियां एवं उल्लेखित कार्य उनके द्वारा किए गए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
 - पैन-इंडिया साइबर फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़, आरबीएल बैंक अधिकारी समेत 5 गिरफ्तार
 - जेमिमा और हरमनप्रीत की साझेदारी ने कैसे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त
 - RSS बैन को लेकर कांग्रेस में ही मतभेद! मल्किकार्जुन खरगे की मांग पर ये क्या कह रहे कार्ति चिदंबरम
 - पाकिस्तान ने रची आईएस के 1,000 आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने की साजिश, निशाने पर जम्मू-कश्मीर: खुफिया रिपोर्ट
 - बेटी के लिए बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी- मैंने उसे अपनी चीजें थोपने की कोशिश की, आजकल बाप को कौन पूछता है?




