दतिया, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के साथ मां पीतांबरा पीठ पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता को दृष्टिगत रखते हुए एवं यातायात व्यवस्था को परखने के उद्देश्य से मंदिर परिसर का भ्रमण किया। कलेक्टर वानखड़े को अधिकारियों ने बताया गया कि मां पीतांबरा पीठ पर प्रत्येक शनिवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है। जिस पर उन्होंने मंदिर के मुख्य मार्गो का पैदल निरीक्षण करने का निर्णय लिया।
उन्होंने पुलिस ,यातायात एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान के उन्होंने देखा कि दुकानदारों एवं होटल संचालकों द्वारा सड़क पर बोर्ड एवं काउंटर लगाकर यातायात व्यवस्था में व्यवधान डाला जा रहा है। उन्होंने देखा कि श्रृद्वालुओं द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क न करते हुए सड़क किनारे खडे किए जा रहे हैं।
कलेक्टर वानखड़े द्वारा दुकानदारों एवं होटल संचालकों के अवैध अतिक्रमण को हटाने एवं वाहन पार्किंग में ही वाहन खडे करवाने के निर्देश संबधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर के आसपास साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेगुला, एसडीएम संतोष तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नागेन्द्र सिंह गुर्जर, मंदिर के पुजारी सहित पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
वीडियो कॉन्फ्रेंस में सोनम और राज, कैमरे पर आया चेहरा, जज ने पूछा 'कुछ कहना है?' जवाब सुन बढा दी 14 दिन की पुलिस रिमांड
आज गंजबासौदा में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रिजॉर्ट में एक पेड़ के नीचे जंगल के राजा ने लिया बारिश का मजा...वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह
पराग त्यागी ने पत्नी शेफाली जरीवाला को भावुक श्रद्धांजलि दी
सलमान खान की 'सुलतान' ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध