आग लगने से हजारों का गेहूं, नकदी खाक
क्षेत्र के गांव नगला भोलू स्थित मकान में शॉट सर्किट से लगी आग।
बाहर बरामदे सो रहा था किसान का परिवार, लाखों का नुकसान।
हाथरस, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाथरस क्षेत्र के गांव नगला भोलू में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के चलते किसान को लाखों का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। आगजनी के बाद किसान परिवार बेहद आहत है।
सोनवीर सिंह के खेतों में बाजरा की फसल का कार्य चल रहा था। सोनवीर सिंह और परिवार के अन्य लोग सोमवार देर शाम तक बाजरा की फसल पर खेतों में देर शाम तक काम करते रहे। घर लौट कर थके हुए सभी लोग मकान के बरामदे में सो गए। सुबह नींद खुली तो मकान के पिछले हिस्से से धुआं उठता देख सब की नींद उड़ गई। आनन फानन पीछे जाकर देखा तो मकान में भयंकर आग लगी हुई थी। सबमर्सिबल चलाकर किसान और आसपास के अन्य कई लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी। इस दौरान पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। किसान सोनवीर की माने तो मकान में आग लगने से करीब 20 कुंतल गेहूं 70 हजार रुपए नगद, कपड़े तथा अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गय। किसान के अनुसार आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट कारण बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने क्षति का आकलन कर शीर्ष अधिकारियों को घटना की रिपोर्ट भेज दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
8 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इंदौर में इंडिगो की फ्लाइट की आपात लैंडिंग, उड़ान भरने के बाद आई तकनीकी खराबी
फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के लिए इस बार इनामी राशि में बड़ा बदलाव
भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला टीम घोषित
अफगानिस्तान के अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिनवारी के निधन पर आईसीसी ने जताया शोक