कानपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के कानपुर जनपद में सिविल लाइन स्थित जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की फाइन आर्ट संकाय की छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली ने सभी का मन मोह लिया. रंगोली को देखकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सहित उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए.
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की समृद्धि (बीएफए तृतीय वर्ष), काजल गुप्ता (बीएफए तृतीय वर्ष), रिजा फातिमा, प्रियंका भारती तथा इरम अंसारी ने मिलकर यह शानदार फ्लावर डिज़ाइन वाली रंगोली तैयार की हैं. उन्होंने कहा कि इस रंगोली में ग्रीन, ऑरेंज, रेड, येलो, ब्लू तथा व्हाइट जैसे जीवंत वाटर कलर्स का प्रयोग किया गया है. छात्राओं ने इसे वाटरप्रूफ रंगों से तैयार किया ताकि इसकी चमक और सुंदरता लंबे समय तक बनी रहे.
जिलाधिकारी ने कहा कि यह रंगोली इतनी सजीव प्रतीत होती है मानो किसी कलाकार ने धरातल पर जीवंत छाया उकेर दी हो. दो छात्राओं को इस रंगोली को पूर्ण रूप देने में लगभग दो दिन का समय लगा.
जिलाधिकारी की पत्नी रश्मि सिंह ने छात्राओं की सृजनशीलता, परिश्रम और कलात्मक दृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कलाकृतियां न केवल हमारे कार्यालय को सुंदर बनाती हैं, बल्कि समाज में कला के प्रति सम्मान और प्रेरणा भी बढ़ाती हैं.
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
धमतरी : रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण, पुलिस ने की कार्रवाई
धमतरी : वाहन चालकों को जागरूक कर पढ़ाया गया अनुशासन का पाठ
स्मृति मंधाना कब बनेंगी दुल्हनिया? पलाश मुच्छल ने शादी के सवाल पर बड़ा अपडेट दिया
छोटी बच्चियों का शौकीन ताऊ! 8 महीने की भतीजी पर` डोल गया दिल, बनाया हवस का शिकार
ONGC Vacancy 2025: ओएनजीसी कर रही 2700+ पदों पर सीधी भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, यहां करें अप्लाई