– 70 हजार से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा के कर चुके दर्शन
जम्मू, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच 8,605 श्रद्धालु अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए सोमवार तड़के जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए।
अधिकारियों ने बताया कि 38 दिवसीय यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 70 हजार से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। यह यात्रा 3 जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से शुरू हुई थी।
अधिकारियों ने बताया कि 8,605 तीर्थयात्रियों का छठा जत्था, जिसमें 6486 पुरुष, 1826 महिलाएं, 42 बच्चे और 251 साधु-साध्वियां शामिल हैं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज तड़के 3.30 और 4.25 बजे जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 372 वाहनों में कश्मीर के जुड़वां आधार शिविरों के लिए रवाना हुए।
उन्होंने बताया कि पहला तीर्थयात्री काफिला 166 वाहनों में 3,486 तीर्थयात्रियों को लेकर गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे-छोटे लेकिन खड़ी चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुआ। इसके बाद 206 वाहनों में 5,119 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा पर निकला। बुधवार के बाद से यह तीर्थयात्रियों का सबसे बड़ा जत्था था। इसके साथ ही अब तक कुल 40,361 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। मौके पर पंजीकरण के लिए काउंटरों पर भारी भीड़ है। अधिकारियों ने भीड़ को कम करने के लिए काउंटरों की संख्या के साथ-साथ दैनिक कोटा भी बढ़ा दिया है।
इसी बीच देश के विभिन्न हिस्सों से 3,000 से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण कराने के लिए जम्मू पहुंचे है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बावजूद श्रद्धालुओं की अटूट आस्था साफ तौर पर दिखाई दे रही है। तीर्थयात्रियों ने कहा कि उन्हें कोई डर नहीं है क्योंकि वे गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग पर पूजा करके भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए तीर्थयात्रा पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि वह कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए शिव से प्रार्थना करेंगे और यात्रा में उमड़ने वाले भक्तों की बढ़ती संख्या आतंकवादियों और पाकिस्तान को करारा जवाब देगी कि वह उनसे डरते नहीं हैं। अब तक 3.5 लाख से अधिक लोगों ने तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।
जम्मू भर में 34 आवास केंद्र स्थापित किए गए हैं और तीर्थयात्रियों को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग जारी किए जा रहे हैं। मौके पर पंजीकरण के लिए बारह काउंटर स्थापित किए गए हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस साल जम्मू संभाग में वार्षिक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कुल 180 कंपनियां तैनात की गई हैं, जो पिछले वर्षों की तुलना में 30 अधिक हैं।
—————–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
Chaturmas Me Tulsi Par Deepak Jalane Ke Fayde : चातुर्मास में रोजाना तुलसी पर दीपक जलाने के ये 5 फायदे आप भी जान लीजिए
Free Fire Max India Cup 2025 के लिए आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, 1 करोड़ रुपये है प्राइज पूल, जानें कितनी टीमों के बीच होगा मुकाबला
पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर की प्रगति को पटरी से उतारना चाहता है: एलजी मनोज सिन्हा
एनजीटी की सख्ती- एनएचएआई से मांगा जवाब, नियमों के अनुसार 8.5 लाख पौधे और लगाने की जरूरत
इजरायल ने भारत को दिया 6th जेनरेशन हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का ऑफर, चीनी PL-15 का बाप है Sky Sting