अगली ख़बर
Newszop

मृतक कांवड़िए की शिनाख्त न कराने में लाइन हाजिर इंस्पेक्टर विनोद कुमार को मिली थाना कटघर की कमान

Send Push

मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . लगभग दो माह पूर्व सावन मास में हादसे में जान गंवाने वाले शिवभक्त कांवड़िए की शिनाख्त न कराने में लाइन हाजिर किए गए इंस्पेक्टर विनोद कुमार को शहर के बड़े थानों में शामिल थाना कटघर की कमान दी गई है.

वरिष्ठ Superintendent of Police सतपाल अंतिल ने आज रात्रि लाइन हाजिर चल रहे इंस्पेक्टर विनोद को कुमार कटघर थाना प्रभारी बनाया गया है. कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार को भोजपुर थाने की कमान सौंपी है. भोजपुर क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हुए विवाद की जानकारी अफसरों को न देने पर sunday की शाम एससपी ने भोजपुर थाना प्रभारी शरद मलिक को लाइन हाजिर कर दिया था.

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें