राजगढ़, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में करनवास थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर Monday को सात माह पहले शराब ठेका से सेल्समेन के साथ चाकू व डंडों से मारपीट कर तीस पेटी अंग्रेजी व देशी शराब लूट कर ले जाने के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया, जिसने लूट के माल को छिपाने व आरोपितों को भगाने में सहयोग किया था. प्रकरण में 12 आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किए गए है.
थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि 17 मार्च को फरियादी गौरव पुत्र शिवनाथसिंह राजपूत निवासी अयोध्यानगर बाइपास भोपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 मार्च की रात अज्ञात बदमाश चाकू व डंडों से मारपीट कर ठेका से तीस पेटी अंग्रेजी व देशी शराब लूट कर ले गए. पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 109, 309(6), 331(4), 317(3), 111 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपित देवा उर्फ देवनारायण (23) पुत्र गोवर्धनलाल यादव निवासी कुल्मीपुरा खुजनेर को गिरफ्तार किया,जिसने चोरी किया गया पिकअप वाहन व लूटी गई शराब को खेत में छिपाने व आरोपितों को भगाने में सहयोग किया था. मामले में पूर्व में 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी कर्मवीरसिंह, एसआई गिरवरसिंह मरावी, आर.सुनील, विक्रम, प्रदुम्मन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

नौसेना की रगों में 'इक्षक' उतरने को तैयार, हवा के बाद समंदर में भी भारत का दबदबा, टक्कर में कोई नहीं

Cyclone Montha हो चुका है तूफान में तब्दील, देश के इन राज्यों के लिए जारी कर दिया गया है अलर्ट

ISIS पर कार्रवाई नहीं, 'अमेरिकी' ड्रोन हमले भी नहीं रोक सकते... तालिबान ने बताया तुर्की में कैसे गिरगिट बना पाकिस्तान, बातचीत फेल!

लापता सांसद.. शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद पर अग्निमित्रा पॉल का तंज, BJP पर बरसी TMC, गरमाई बंगाल की सियासत

सऊदी के क्राउन प्रिंस से मिले पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ़, क्या चर्चा हुई?




