Next Story
Newszop

रूपर्ट मर्डोक परिवार में समझौता, लाचलन का रहेगा विशाल मीडिया साम्राज्य पर नियंत्रण

Send Push

वाशिंगटन (अमेरिका), 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । रूपर्ट मर्डोक परिवार में उत्तराधिकार की लड़ाई थम गई है। परिवार के सदस्यों ने अदालत से हटकर समझौता कर लिया है। समझौते के अनुसार, परिवार के विशाल मीडिया साम्राज्य पर आने वाले दशकों तक रूपर्ट के रूढ़िवादी पुत्र लाचलन मर्डोक का नियंत्रण रहेगा। परिवार ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इस समझौते में स्पष्ट किया गया है कि फॉक्स न्यूज, द न्यूयॉर्क पोस्ट और द वॉल स्ट्रीट जर्नल सहित साम्राज्य के विभिन्न मीडिया संस्थान का संचालन पिता रूपर्ट की मृत्यु के बाद लाचलन ही करेंगे। समझौते की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के अनुसार, इसका मूल्य 3.3 अरब डॉलर है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह समझौता रूपर्ट और लाचलन की परिवार के अपरिवर्तनीय ट्रस्ट की शर्तों को एकतरफा रूप से बदलने के बाद हुआ है। लाचलन के सबसे बड़े भाई-बहनों प्रू, लिज़ और जेम्स ने समझौते पर सहमति जताई है। शुरुआत में यह प्रयास अदालत में विफल रहा, लेकिन अंततः दोनों पक्षों को बातचीत की मेज पर लाया गया। इस समझौते से 94 वर्षीय रूपर्ट को वह सब कुछ मिल गया है जिसकी उन्हें लंबे समय से तलाश थी। अपने चुने हुए उत्तराधिकारी लैकलन के नेतृत्व में वह खुश नजर आ रहे हैं।

समझौते की शर्तों के अनुसार, लैकलन के तीन सबसे बड़े भाई-बहनों को साम्राज्य में अपने सभी शेयरों के लिए 1.1 अरब डॉलर मिलेंगे। ये शेयर वर्तमान में मौजूदा पारिवारिक ट्रस्ट में हैं। ट्रस्ट को भंग कर दिया जाएगा। इस समझौते के तहत रूपर्ट और लैकलन तथा तीनों भाई-बहनों के बीच ट्रस्ट को लेकर चल रहा मुकदमा समाप्त हो जाएगा।

मर्डोक परिवार नया ट्रस्ट बनाएगा। इसमें लैकलन और उनकी दो छोटी बहनें ग्रेस और क्लोई शामिल होंगी। यह ट्रस्ट मर्डोक की दो प्रमुख मीडिया कंपनियों फॉक्स कॉर्पोरेशन और न्यूज कॉर्पोरेशन में नियंत्रक हिस्सेदारी रखेगा। नया ट्रस्ट 2050 में समाप्त हो जाएगा। पारिवारिक ट्रस्ट को लेकर विवाद मर्डोक परिवार के अंदर और बाहर दोनों जगह गहरी दिलचस्पी का विषय रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now