–कालेज की विशेष अपील मंजूर
प्रयागराज, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इलाहाबाद डिग्री कालेज प्रयागराज में एसोसिएट प्रोफेसर कामर्स की भर्ती पर लगी रोक हटा ली है और साक्षात्कार के लिए शार्ट लिस्टिंग की वैधता की चुनौती में दाखिल हिमांशु कुमार पाण्डेय की याचिका खारिज कर दी है। इससे एसोसिएट प्रोफेसर कामर्स के चयन का रास्ता साफ हो गया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति एम के गुप्ता तथा न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र की खंडपीठ ने इलाहाबाद डिग्री कालेज व अन्य की विशेष अपील को स्वीकार करते हुए दिया है।
कोर्ट ने एकलपीठ के अंतरिम आदेश 22 जुलाई 24 के खिलाफ अपील दाखिल करने में 343 दिन की देरी माफ कर दी। विपक्षी अधिवक्ता ने भी विरोध नहीं किया। कहा कि याची अपनी याचिका पर बल नहीं देना चाहता। इसलिए अंतरिम रोक विखंडित की जाय।
एकलपीठ ने याचिका पर पारित अंतरिम आदेश से चयन पर रोक लगा दी थी। शार्ट लिस्टिंग मामले में कोर्ट के प्रतिकूल फैसले का भी हवाला दिया गया। कहा गया कि चयन पर अंतरिम रोक अवैध है। जिस पर खंडपीठ ने याचिका खारिज कर दी और विशेष अपील मंजूर कर ली।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
ये हैं कैंसर के 7 शुरुआती लक्षण इन्हें अनदेखा किया तो जाˈ सकती है जान
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया शुभांशु शुक्ला और अन्य गगन यात्रियों को सम्मानित
सेबी ने आईडीबीआई बैंक में एलआईसी के पब्लिक शेयरहोल्डर के रूप में पुनर्वर्गीकरण को दी मूंजरी
अनुपम खेर ने 'द बंगाल फाइल्स' से शेयर किया 'बापू' वाला लुक, विवेक रंजन अग्निहोत्री भी दिखे साथ
संडे ऑन साइकिल : दिल्ली पुलिस ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, गोल्ड मेडलिस्ट कृषा वर्मा रहीं मौजूद